हाथरस जिले की कोतवाली सासनी क्षेत्र के गाँव समामई स्थित ईदगाह के निकट एक तेज रफ़्तार बाइक सवार ने आगे चल रही दूसरी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइकों पर सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल NH 93 की गाड़ी 1033 की मदद से सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहाँ उनका उपचार किया गया।
दो बाईकों में हुई भिड़ंत 3 लोग घायल।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रवीण पुत्र रमेश चंद अपने भाई पवन के साथ एक शादी समारोह से बाइक द्वारा सासनी से अपने घर मितान, हाथरस जंक्शन जा रहे थे। जब वे सासनी गाँव समामई स्थित ईदगाह के पास पहुँचे, तभी पीछे से आ रहे विजय पुत्र मूलचंद निवासी हारौंते, इगलास की बाइक ने प्रवीण की बाइक में तेज टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण प्रवीण और पवन के साथ-साथ टक्कर मारने वाला विजय भी घायल हो गया।घटना के तुरंत बाद, तीनों घायलों को आनन-फानन में सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) लाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने घायलों का आवश्यक उपचार किया।
सभी घायलों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया भर्ती।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर सासनी कस्बा इंचार्ज दीपक शुक्ला तुरंत अस्पताल पहुँचे। उन्होंने घायलों से घटना के संबंध में जानकारी ली। वहीं, पुलिस ने दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुई दोनों बाइकों को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा करवा दिया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

0 Comments