हाथरस जिले के सहपऊ सीएचसी पर तैनात एक वार्ड बॉय का शव सादाबाद-हाथरस मार्ग पर स्थित एक बम्बे में तैरता मिलने से इलाके पर सनसनी फैल गई।बंबे में शव को पड़ा देख मौके पर स्थानीय लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई।वही लोगो ने इसकी सूचना इलाका पुलिस को दे दी।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने इस कड़के की सर्दी में शव को बाहर निकलवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया।स्वास्थ्य कर्मचारी कल से लापता था,सादाबाद कोतवाली क्षेत्र का मामला।
लापता स्वास्थ्य कर्मचारी की लाश बंबे पड़ी मिली।
आपको बता दे की पूरा मामला है सादाबाद कोतवाली क्षेत्र स्थित सादाबाद-हाथरस रोड का है जहां बंबा में एक लाश होने की सूचना इलाका पुलिस को मिली सूचना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली प्रभारी योगेश कुमार कस्बा प्रभारी अंकित चौधरी मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए।पुलिस ने लाश को किसी तरह बंबे से बाहर निकलवाया।मृतक की शिनाख्त संजीव के रूप में हुई है,जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहपऊ में वार्ड बॉय के पद पर तैनात है,जोकि कल शाम से लापता था।
पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी।
मृतक के बेटे ने अपने पिता के लापता होने की सूचना कोतवाली में भी दी थी।फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस अब बाकी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।

0 Comments