बिहार की जीत पर मंत्री ने विपक्ष पर बोला हमला,जब हारते है तो खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे,जैसी हालत होती है।देश में SIR जरूरी है घुसपैठियों का पता चलेगा।

 


उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आज प्रदेश सरकार में मंत्री और जिले की प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कॉग्रेस,सपा सहित सभी विपक्ष दलों पर जमकर हमला बोला। बेबी रानी मौर्य ने बिहार की जीत को लेकर कहा कि बिहार के परिणाम काफी चौंकने वाले है,उत्साहित करने वाले है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो काम किए है,गरीबों, दलितों,और महिलाओं के लिए उसका ही परिणाम मिला है, जोकि बंपर वोटो से जीते है।

मंत्री ने विपक्ष पर जमकर बोला हमला।

वही विपक्ष द्वारा इलेक्शन कमीशन पर किए गए सवाल पर उन्हें विपक्ष को करारा जबाव दिया है।वो जीतते हैं तो कोई सवाल नहीं करते, कर्नाटक में जीते थे तब कोई आरोप उन्होंने नहीं लगाया।जब वो हारते है तो खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली बात है,लगाए आरोप कोई फर्क नहीं पड़ता।

SIR बहुत जरूरी है घुसपैठियों का पता चलेगा।

वही SIR को लेकर भी मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि क्या SIR गलत हो रहा है नहीं, यहां आतंकवादी घुसे हुए है, यहां घुसपेठिये घुसे हुए है। बांग्लादेशी घुसे हुए है,पाकिस्तानी घुसे हुए है,क्या उन्हें नहीं निकालना चाहिए,फिर देश की अखंडता कैसे रहेगी।दिल्ली बम ब्लास्ट चिंताजनक है,SIR जरूर होना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments