हाथरस जिले की सासनी कोतवाली क्षेत्र के गाँव ऊतरा में मंगलवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक घर पर हमला कर हवाई फायरिंग कर दी। यह घटना गाँव में कुछ दिन पूर्व हुए एक मामूली विवाद का परिणाम बताई जा रही है।विवाद बना खूनी संघर्ष का कारण।
घर पर बोला हमला जमकर हुई मारपीट
मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले गाँव उतरा के युवकों का सासनी में पढ़ने वाले कुछ अन्य युवकों से मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। मंगलवार को इसी पुराने विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।लाठी-डंडों से लैस होकर आए हमलावर दोपहर के समय, संबंधित पक्ष के घर पर अज्ञात लोगों का एक समूह लाठी-डंडे और तमंचा लेकर आ धमका। हमलावरों ने घर के आसपास हवाई फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिससे पूरे गाँव में दहशत का माहौल पैदा हो गया। लोग घरों में दुबक गए और चारों ओर अफरा-तफरी मच गई।
ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की।
घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई,वह तुरंत एकत्रित हुए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, कई ग्रामीण तत्काल सासनी कोतवाली पहुँचे और पुलिस को घटना से अवगत कराया। ग्रामीणों ने पुलिस से हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और गाँव में सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
पुलिस ने कार्यवाही का दिया भरोसा।
पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मामले की जाँच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा और गाँव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

0 Comments