हाथरस शहर के मथुरा रोड स्थित एक ब्रेकरी और आइस्क्रीम के गौदाम की ऊपरी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। ब्रेकरी में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गई।वही स्थानीय लोगो ने आग बुझाने का असफल प्रयास किया,लेकिन आग का विकराल रूप देख मौके पर भगदड़ मच गई।वही ब्रेकरी में आग लगने की सूचना फायर स्टेशन को दी गई।सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़िया मौके पर पहुंच गए।घर के ऊपरी मंजिल पर लगी आग पर काबू पाया।
शॉर्ट सर्किट से ब्रेकरी में लगी आग मची अफरा तफरी।
मिली जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के मथुरा रोड स्थित एक बकरी की दुकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक भीषण आग लग गई। ब्रेकरी और आइस्क्रीम के गौदाम की ऊपरी मंजिल पर आग को देख स्थानीय लोगों में अफरा तफरी मच गई। वहीं लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए,इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर स्टेशन को इसकी सूचना दी।
दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
ब्रेकरी और आइस्क्रीम के गौदाम में आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दमकल की गाड़ियों ने बम मुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आग में ब्रेकरी में रखा सामान जलकर खाक हो गया।

0 Comments