हाथरस में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनार्तगत जिला स्पोर्टस स्टेडियम हाथरस में गरीब एवं असहाय परिवारों के 468 जोड़ो का सामूहिक विवाह सौहार्दपूर्ण माहौल में विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न हुआ तथा उपस्थित जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नवविवाहित वर-वधू को उनके सुखद जीवन के लिए आर्शीवाद दिया और पुष्प वर्षा कर उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक शुभकानाऐं दी।
सदर विधायक अंजुला माहौर ने किया शुभारंभ।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारम्भ सदर विधायिका अंजुला सिंह माहौर, सिकंद्राराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा, सांसद प्रतिनिधि राजेश उर्फ गुड्डू,जिलाधिकारी अतुल वत्स तथा पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा एवं भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे जिन्होंने सर्व प्रथम गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर सामूहिक विवाह का शुभारंभ किया । मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का बुके एवं पौध भेंट कर स्वागत किया सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने कहा कि आज के इस शुभ अवसर पर सभी जोड़ों को अपना आशीर्वाद देती हूँ। ऐसे सभी पंडितजनों और उनकी पूरी टीम का भी हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ, जिन्होंने वर-वधू को दांपत्य सूत्र में बाँधने का यह अवसर प्रदान किया। साथ ही, सभी वर-वधू, उनके परिजन, हमारी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ, मीडिया से जुड़े साथीगण, एवं प्रशासनिक व पुलिस विभाग के अधिकारीगण जिन्होंने इस विशाल आयोजन को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
नवविवाहित जोड़ों को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
सभी नवविवाहित जोड़ों को उनके उज्ज्वल भविष्य और सुखद वैवाहिक जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के अंतर्गत जरूरतमंद एवं गरीब परिवारों की पुत्रियों की शादी कराई जाती हैं। उन्होंने इस योजना के संचालन हेतु मुख्यमंत्री का धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने बेटियों की सुरक्षा और शादी की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपने आस-पास पात्र और जरूरतमंद लाभार्थियों का आवेदन इस योजना के अंतर्गत कराने का आवाहन किया है, जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिल सके।
मुख्यमंत्री सामूहिक की धनराशि बढ़ाई गई।
प्रारंभ में इस योजना के अंतर्गत 51,000 रू, की सहायता दी जाती थी, लेकिन बढ़ती महंगाई को देखते हुए, शासन-प्रशासन के सुझाव पर मा0 मुख्यमंत्री जी ने इसे बढ़ाकर रूपये 1,00,000 कर दिया।इसके लिए उनका हृदय से आभार प्रकट किया। सभी नवविवाहित जोड़ों को अपनी ओर से शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया और कहा कि जिस भावना से हमारे मा0 मुख्यमंत्री जी ने आप सबको अपनी बेटी और बेटा माना है, उसी भावना से आप भी एक-दूसरे के साथ प्रेम, समर्पण और सहयोग से जीवन यापन करे।




0 Comments