उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का खुलासा करते हुए चोरी के 166 लैपटॉप HP कंपनी बरामद किए है।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते एक कमरे से 2.5 करोड़ रुपए की कीमत का समान बरामद किया है।शातिर चोर वेयर हाउस और कंपनी के कंटेनरों से चोरी कर करोड़ों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को अपने अन्य साथियों के ठिकानों पर छिपाया जाता था।देश भर के बड़े वेयर हाउसों से करोड़ों की कीमत के सामान चोरी कर घटना को अंजाम दिया।हाथरस पुलिस ने शातिर चोर हृदेश को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है।
चोरी के 166 HP कंपनी लैपटॉप बरामद कीमत करोड़ों में।
हाथरस पुलिस ने 166 लैपटॉप,1जेट प्रिंटर ,3 कार्टून सिस्को कनेक्टर,1 कार्टून कंप्यूटर चिप, 11 फिलिप्स रेडियो,107 रेडियो छोटे ओर 4 एडॉप्टर इलेक्ट्रॉनिक समान बरामद किए है।बताया जा रहा है कि कोतवाली सिकंदराराउ पुलिस को मुखबिर की सूचना पर सफलता मिली है।पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस को अन्य शातिर चोर हृदेश के अन्य साथियों की तलाश है उसके लिए टीम लगातार उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है।
एसपी हाथरस चिरंचीवी नाथ सिन्हा ने घटना का खुलासा किया।
वही पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि यह सामान किसी संस्थान या मालवाहक कंटेनर से चुराया गया है। उन्होंने बताया कि लैपटॉप आदि के मैक एड्रेस से छेड़छाड़ कर उन्हें बेचा जाता था। इस संबंध में अन्य जिलों और राज्यों की पुलिस टीमों से संपर्क कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है।



0 Comments