हाथरस में आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर बाइक सवार दो लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया।
बाइक सवार दो युवकों अज्ञात वाहन ने रौंदा।
मिली जानकारी के अनुसार सासनी कोतवाली क्षेत्र के आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव बसगोई के पास बाइक सवार दो लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में अभिषेक पुत्र ज्ञान प्रकाश निवासी बसगोईं की मौके पर ही मौत हो गई,वहीं दूसरा युवक यशपाल पुत्र कृष्ण कुमार निवासी बसगोई गंभीर रूप से घायल हो गया।दोनों युवक गांव से अलीगढ़ जा रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए।हादसे को देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।
एक युवक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल।
वही राहगीरों ने हादसे की सूचना इलाका पुलिस को दी।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों को लहूलुहान हालत में हाईवे की एंबुलेंस से उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृतक घोषित कर दिया और दूसरे को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया।

0 Comments