बर्निंग ट्रक को शहर की सड़कों पर दौड़ता देख लोगो में अफरा तफरी मच गई,विद्युत शॉर्ट सर्किट से कंटेनर ट्रक में लदे कपड़ों में लगी थी आग,

हाथरस शहर के एक इलाके में एक ट्रक विद्युत लाइन से टकराया जिससे विद्युत लाइन में हुए शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से कंटेनर ट्रक में लदे माल में आग लग गई। अचानक कंटेनर ट्रक में विद्युत शॉर्ट सर्किट से लगी आग से इलाके में अफरा तफरी मच गई।स्थानीय लोगो ने ट्रक कंटेनर में लगी आग को देख ट्रक चालक को इसकी जानकारी दी,लेकिन ट्रक चालक ट्रक को लेकर आगरा रोड की तरफ भाग गया।जलते हुए ट्रक को देख लोगो में हड़कंप मच गया।वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

कंटेनर ट्रक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से इलाके में मची भगदड़।

वही सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई,लेकिन तब तक ट्रक चालक जलते हुए कंटेनर ट्रक को तेज स्पीड से दौड़कर ले गया।आग से जलता हुआ ट्रक शहर के बीचों बीच होकर गुजरा तो लोगो में हड़कंप मच गया।पुलिस भी ट्रक की तलाश करने में जुट गई।पुलिस को सूचना मिली के आग में जलता हुआ बंद बॉडी ट्रक (कंटेनर) आगरा रोड की ओर गया है। ट्रक चालक आग में जले कपड़ों को सड़क पर फेंकता चला गया।आग में जले कुछ कपड़े सड़क पर बिखरे दिखाई दिए।

ट्रक में लदे कपड़ों में लगी आग जले कपड़ों को सड़क पर फेंका।

बताया जा रहा है कि बंद बॉडी ट्रक (कंटेनर) मथुरा रोड से आगरा की तरफ जा रहा था तभी मधुगढ़ी इलाके के पास विद्युत लाइन से टकरा गया।विद्युत लाइन में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से निकली चिंगारी से ट्रक में लदे कपड़ों में आग लग गई।वही लोगो ने इसकी जानकारी ट्रक चालक को दी।लेकिन ट्रक चालक आग लगे हुए ट्रक को भगा कर ले गया।वही विद्युत लाइन से ट्रक के टकराने के बाद हुए शॉर्ट सर्किट से इलाके की विद्युत व्यवस्था ठप हो गई।अचानक बिजली चले जाने से लोगो में अफरा तफरी मच गई।

Post a Comment

0 Comments