सासनी। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थित प्राचीन आरागेश्वर महादेव मंदिर के दिन अब बहुरने वाले हैं। लंबे समय से उपेक्षा का शिकार होकर जर्जर अवस्था में पहुंच चुके इस मंदिर के सौंदर्यीकरण का कार्य आधिकारिक रूप से शुरू कर दिया गया है। अस्पताल परिसर में स्थापित इस मंदिर की महत्ता को देखते हुए इसके जीर्णोद्धार की मांग काफी समय से की जा रही थी, जिसे अब अमली जामा पहनाया जा रहा है। सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण होने के पश्चात मंदिर को एक नवीन और भव्य स्वरूप प्राप्त होगा, जिससे न केवल परिसर की सुंदरता बढ़ेगी बल्कि यहाँ आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को भी मानसिक शांति मिल सकेगी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई थी, जिसे देखते हुए इसके पुनरुद्धार का निर्णय लिया गया है। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि इस पुनीत कार्य के लिए किसी बाहरी बजट का इंतजार करने के बजाय अस्पताल के समस्त स्टाफ ने एकजुट होकर सहयोग का हाथ बढ़ाया है। समस्त स्वास्थ्य कर्मियों के आपसी सहयोग और योगदान से मंदिर के सुंदरीकरण का कार्य कराया जा रहा है। कार्य को गति दी जा रही है ताकि जल्द से जल्द क्षेत्रीय श्रद्धालुओं और अस्पताल स्टाफ के लिए यह मंदिर अपने नए स्वरूप में तैयार हो सके।

0 Comments