यूपी के हाथरस जिले में घर में सोते समय एक बुजुर्ग साधु की गला रेतकर हत्या कर दी गई।अज्ञात बदमाशों ने बुजुर्ग को उस वक्त मौत के घाट उतार दिया जब वह अपने घर के कमरे में चारपाई पर सो रहे थे।बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।वही घटना की सूचना मिलने पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारी भी फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे।पुलिस ने मृतक बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और घटना को जांच पड़ताल शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार,कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव अंडोली में आज उस समय सनसनी फैल गई जब एक घर रह रहे 62 वर्षीय बुजुर्ग साधु अमरनाथ पुत्र श्यामलाल की अज्ञात बदमाशों ने सोते समय गला रेतकर हत्या कर दी।बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके पर धारदार हथियार छोड़कर फरार हो गए।वही ग्रामीणों ने घटना की सूचना इलाका पुलिस को दे दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।वही सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक रामानन्द कुशवाहा फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और साक्ष्य जुटाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
वही ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अमरनाथ अविवाहित थे और साधुवेश में अकेले घर में रहते थे।इनके परिवार के सभी लोग दिल्ली रहे है।घटना के बारे तब जानकारी हुई जब दूधिया दूध देने के लिए आया था। यहां यह अकेले रहते थे।गले और आंख के पास काटे जाने के निशान है।वही अपर पुलिस अधीक्षक रामानन्द कुशवाहा ने घटना को लेकर बताया कि एक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या कर दी गई है।घर पर अकेले रहते थे,साथ ही ब्याज काम भी करते थे।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।घटना की छानबीन शुरू कर दी गई,जल्द ही घटना का खुलास किया जायेगा।


0 Comments