हाथरस जिलाधिकारी अतुल वत्स ने सिकंदराराऊ तहसील दिवस में जन समस्याएं सुनने के बाद सिकंदराराऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) और ट्रॉमा सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया और अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार और साफ सफाई को लेकर संबंधित कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए।
डीएम ने स्वास्थ्य कर्मियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
वही डीएम अतुल वत्स ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर अब सक्रिय हो चुका है,और वहाँ ऑपरेशन भी शुरू हो गए हैं, हालांकि एनस्थेटिक (निश्चेतक) डॉक्टर की कमी एक बड़ी समस्या है। इसके समाधान के लिए उन्होंने शासन से स्थायी नियुक्ति की मांग की है। फिलहाल रोस्टर के आधार पर डॉक्टरों की तैनाती के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, उन्होंने सीएचसी परिसर की जर्जर सड़कों को CSR फंड के माध्यम से जल्द ठीक कराने और पुराने अनुपयोगी भवनों को ध्वस्त करने के आदेश दिए। उन्होंने टीकाकरण कक्ष का भी निरीक्षण किया और अस्पताल परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई है।


0 Comments