हाथरस जिले के थाना मुरसान के गांव खेड़ा बरमई में दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के अनुसार, बीती शाम पीड़ित रामप्रकाश के चाचा महावीर के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट की थी, जिसे ग्रामीणों ने शांत करा दिया था। आरोप है कि आज विपक्षी पक्ष के दामो, राकेश, महावीर, कालू, टिंकू और होरीलाल लाठी-डंडे और लोहे के सरियों से लैस होकर रामप्रकाश के घर में घुस आए।हमलावरों ने परिवार पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया।
मारपीट की घटना में कई लोग घायल।
जिसमें रामप्रकाश की पत्नी रेखा, भाई की पत्नी कुसमा, बुआ मीना और भाई सत्येंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों और सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुँचाया। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कुछ लोगों हाथ में डंडा लेकर नज़र आ रहे हैं।

0 Comments