उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि बेखौफ बदमाशों ने पुलिसकर्मी के पिता की गाड़ी का शीशा तोड़कर उसमें रखे 3 लाख,16 हजार की चोरी कर लिए। बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।दिन दहाड़े सदर तहसील में हुई घटना से सुरक्षा पर भी बड़ा सवाल भी खड़ा हो रहा है।पुलिस कर्मी की गाड़ी का शीशा तोड़कर चोरी की घटना की सूचना मिलने पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई।पुलिस तहसील में मौजूद लोगों से पूछताछ कर उनकी तलाशी ले रही है,वही बदमाशों की पहचान को परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज़ भी खंगाल रही है।
कार का शीश तोड़कर 3,16 लाख की चोरी।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित सदर तहसील में सादाबाद निवासी जगदीश प्रसाद जमीन का बैनाम कराने के लिए अपनी मारुति बलेनो कार से सदर तहसील पहुंचे थे।बैनामा कराने के लिए करीब 3 लाख 16 हजार रूपये कार में रखे हुए थे।तभी अज्ञात बदमाशों ने कंडक्टर साइड के दरवाजे का शीश तोड़ दिया और कार में रखे रुपए लेकर फरार हो गए।
पीड़ित ने बताई पूरी घटना।
वही पीड़ित ने व्यक्ति जगदीश ने बताया कि वह आज तहसील पर जमीन का बैनामा कराने के लिए आया हुआ था।एसडीएम कार्यालय के पीछे मेरी कार खड़ी हुई थी,कार में 3 लाख 16 हजार रुपए रखे हुये थे।बदमाशों ने मेरी कार का शीश तोड़कर उन्हें रुपए निकाल लिए है।पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है।

0 Comments