हाथरस जिले के बागला जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में उस समय हंगामा खड़ा हो गया।जब कुछ लोग अपने मरीज का उपचार कराने के लिए उसे लेकर पहुंचे।अस्पताल की इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर और स्टाफ ने उपचार करते हुए अस्पताल में भर्ती कर लिया।वही मरीज के साथ आए तीमारदारों ने डॉक्टर पर ठीक से इलाज न करने का आरोप लगाते हुए डॉक्टर का मास्क खींच लिया और हाथपाई शुरू कर दी।जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में हंगामा देख मरीजों में अफरा तफरी मच गई।अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्डों ने हंगामा कर रहे लोगों को पकड़ लिया और पिटाई कर दी।वही यह पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।लेकिन देर रात दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।दोनों ही पक्ष कोई कार्यवाही नहीं चाहते।
इमरजेंसी वार्ड में हंगामा सुरक्षा गार्डों ने निकाला बाहर।
मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित रोडवेज बस स्टैंड के पास रहने वाले कुछ अज्ञात लोग अपने मरीज को उपचार के लिए कल रात्रि में करीब 12 बजे लेकर पहुंचे थे।जहां जिला अस्पताल की इमरजेंसी में उस समय डॉक्टर राहुल चौधरी ड्यूटी पर मौजूद थे,तभी मरीज के साथ आए लोगो ने हंगामा करते हुए डॉक्टर के साथ हाथपाई शुरू कर दी।हंगामा को देख मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्डों ने सभी को इमरजेंसी से बाहर कर दिया।लेकिन हंगामा कर रहे लोगों ने उनसे भी हाथपाई शुरू कर दी इस पर गार्डों ने उनकी पिटाई कर दी।
पुलिस ने 3 लोगों को लिया हिरासत में बाद में हुआ समझौता।
वही जिला अस्पताल की इमरजेंसी में हंगामे की सूचना मिलने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने करीब 3 लोगों मौके से हिरासत में ले लिया,और अपने साथ थाने ले गई।डॉक्टर ने घटना की जानकारी तत्काल जिला अस्पताल के सीएमएस को दे दी।वही यह पूरी घटना जिला अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।हालांकि इस घटना में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है।

0 Comments