अवैध हथियार के साथ युवकों का वीडियो हुआ वायरल,वीडियो देख पुलिस ने की कार्रवाई शुरू।

 


हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कोतवाली थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कुछ युवकों द्वारा खुलेआम तमंचा लहराते हुए वीडियो बनाना और उसे सोशल मीडिया पर डालना चर्चा का विषय बन गया है। इन वीडियो में युवक अवैध असलहों का प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।वही पुलिस अब वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान करने में जुटी है।

अवैध हथियार के साथ वीडियो बनाने वाले युवकों की तलाश शुरू।

जानकारी के अनुसार, युवकों का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ युवक हाथों में तमंचे लेकर न सिर्फ उन्हें दिखा रहे हैं, बल्कि उनकी नुमाइश भी कर रहे हैं। इस तरह सरेआम हथियारों का प्रदर्शन करना कानून-व्यवस्था के लिए एक गंभीर चुनौती पैदा करता है और आम जनता में दहशत का माहौल बनाता है।

हथियारों के साथ वीडियो फोटो लेने एक ट्रेंड बना गया है।

वीडियो वायरल होने के बाद, पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। इस गैर-कानूनी गतिविधि का संज्ञान लेते हुए, स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब इन वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान करने और उनके खिलाफ अवैध हथियार रखने और सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन करने के आरोप में सख्त कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।गौरतलब है कि हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर इस प्रकार के खतरनाक स्टंट और असलहा प्रदर्शन के वीडियो पोस्ट करने का चलन बढ़ा है, जिस पर लगाम लगाना पुलिस के लिए एक प्राथमिकता बन गया है।

रिपोर्ट BY- हिमांशु कुशवाहा सासनी।

Post a Comment

0 Comments