दो मकानों की दीवारों के बीच में फंसी एक मासूम बच्ची,स्थानीय लोगो और पुलिस ने बचाई मासूम की जान,अस्पताल में भर्ती,

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है जहां एक मासूम के बच्ची छत पर खेलते समय दो मकानों के बीच दीवार में फंस गई।खेलते समय बच्ची का पैर फिसल गया और वह दो दीवारों के बीच फंस गई।अन्य बच्चों ने इसकी जानकारी बच्ची के परिजनों को दी।परिजनों ने बच्ची को निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन असफल रहे।घटना की सूचना इलाका पुलिस को दी गई।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने अपने प्रयासों से दो दीवारों के बीच फंसी मासूम बच्ची को बाहर निकला लिया और उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया है।

दो दीवारों के बीच फंसी मासूम की पुलिस ने बचाई जान।

मामला थाना सादाबाद क्षेत्र की भगत सिंह कॉलोनी के पास बने सरकारी आवासों का है।जहां विशेष जाति के लिए इन सरकारी आवास को बनाया गया था।जिसमें आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मासूम बच्ची खेलते समय दो संकरी दीवारों के बीच गहरे में फंस गई। बच्ची को दीवारों के बीच फंस देख मौके पर लोगो की भारी भीड़ जाम हो गई।परिजनों ने लोगो की मदद से बच्ची को दीवारों के बीच से निकालने का प्रयास किया,लेकिन नाकाम रहे।

घंटों के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकाला बाहर।

वही घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष योगेश कुमार और मिशन शक्ति की टीम ने बिना समय गंवाए मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से बेहद सावधानी और सूझबूझ का परिचय देते हुए घंटों की मशक्कत के बाद बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सकुशल रेस्क्यू के बाद बच्ची को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे पूरी तरह स्वस्थ घोषित कर दिया। पुलिस के इस त्वरित एक्शन और संवेदनशीलता को देख परिजनों की आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने हाथरस पुलिस का सहृदय आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट BY- हिमांशु कुशवाहा।

Post a Comment

0 Comments