घने कोहरे में टकराए 3 ट्रक हादसे में 6 लोग घायल,कई लोगों की हालत गंभीर,

 


हाथरस जिले में आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर घने कोहरे का कहर देखने को मिला, जहां कोहरे के कारण 3 ट्रक आपस में टकराए।ट्रैकों में सवार चालक - परिचायक सहित 6 लोग घायल हो गए।पुलिस और एंबुलेंस सभी घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची।डॉक्टरों ने सभी लोगों की हालत को गंभीर देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार,कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव नगला सिंघी के पास आज सुबह तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया।इस सड़क हादसे की वजह घना कोहरा है।जहां कोहरे के कारण पहले दो ट्रैकों की आमने सामने की भीषण भिड़ंत हो गई वही तीसरा ट्रक इन दोनों ट्रैकों से आकर टकरा गया।इन ट्रैकों के आपस में टकराने से इनमें सवार करीब 6 लोग घायल हो गए।हादसे के कारण हाईवे पर जाम लगा गया।सूचना मिलने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।


पुलिस ने सभी घायलों को सरकारी एंबुलेंस से उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया और कुछ घायलों को अपनी गाड़ी में लेकर पहुंची।जिला अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने सभी घायलों का उपचार करते हुए अस्पताल में भर्ती कर लिया।लेकिन हादसे में घायल सभी लोगों की गंभीरता हालत देखते हुएं उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।पुलिस ने क्रेन की मदद से हादसे में क्षतिग्रस्त हुए तीनों ट्रैकों को सड़क किनारे कराया और हाइवे को सुचारू रूप से चालू कराया गया।

Post a Comment

0 Comments