उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के थाना राया क्षेत्र में मथुरा-बरेली नेशनल हाईवे पर रफ़्तार का कहर देखने को मिला। जहां एक रोडवेज बस और टैंकर की भीषण भिड़ंत हो गई।दोनों वाहनों की टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में सवार सवारियों में चीख पुकार मच गई।इस हादसे में रोडवेज बस में सवार चालक और परिचालक सहित करीब 15 यात्री घायल हो गए।हादसे को देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।वही लोगो ने हादसे की सूचना इलाका पुलिस को दे दी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार हेतु नजदीकी जिला अस्पताल हाथरस भिजवाया।जहां डॉक्टरों ने घायलों का उपचार करते हुए अस्पताल में भर्ती कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार,मथुरा जिले के थाना राया इलाके में आज बुधवार की दोपहर 1:30 बजे के लगभग मथुरा बरेली नेशनल हाईवे पर माइलस्टोन 26 पर कोयल कट के पास एक रोडवेज बस और टैंकर में टक्कर हो गई। हादसे के वक्त रोडवेज बस में करीब 50 से अधिक यात्री मौजूद थे।इस हादसे में रोडवेज बस चालक और परिचालक सहित सवार 15 से अधिक लोग घायल हो गए,जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल लोगों को उपचार के लिए हाथरस के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हाथरस डिपो की बस मथुरा से बरेली की ओर जा रही थी, तभी एक टैंकर ने उसे टक्कर मार दी।
इस हादसे में घायलों में रोडवेज बस चालक देवेश कुमार,व परिचालक नवीन उपाध्याय के साथ मीनाक्षी, मोहम्मद हसीन, नदीम, सोनवती (पत्नी सत्य प्रकाश, निवासी गोपी, थाना अकराबाद, जिला अलीगढ़) और बस के परिचालक नवीन को भी गंभीर चोटें आई हैं।कुछ मामूली रूप से घायल यात्री मौके से ही घर चले गए, जबकि पांच गंभीर घायलों को तुरंत हाथरस जिला अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलने पर घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं।पुलिस हादसे की जांच पड़ताल में जुटी है।

0 Comments