जिलाधिकारी हाथरस अतुल वत्स एवं पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से माधव प्रेक्षागृह में “यातायात माह 2025” का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर योगेंद्र कृष्ण नारायण व ARTO लक्ष्मण प्रसाद और प्रभारी निरीक्षक यातायात सुभाष कुमार मय यातायात स्टाफ तथा शहर के संभ्रान्त नागरिक, श्री नवजोत शर्मा अध्यक्ष ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशन हाथरस, मय अन्य पदाधिकारीगण तथा बी.एल.एस. इण्टरनेशनल स्कूल, आर0पी0एम0 स्कूल, सेकसरिया इण्टर कालेज व दून पब्लिक स्कूल हाथरस के बच्चे मय समस्त स्कूल स्टाफ तथा स्कूल के बच्चे व प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट्स आदि मौजूद रहे।
इस दौरान जिलाधिकारी श्री अतुल वत्स द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओं व स्कूल स्टाफ व अन्य लोगो को यातायात माह का मुख्य उद्देश्य व प्रतिवर्ष यह माह क्यों मनाया जाता है इसके सम्बन्ध मे विस्तार से जानकारी दी गई । उन्होने बताया कि यातायात माह मनाने का उद्देश्य सम्मानित नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है । तथा बताया कि हमारी छोटी से छोटी सावधानी हमारी बडी से बडी खुशियों को सजौती है, उनसे हमें वांचित नही होने देती है । यदि हम यातायात नियमों का पालन करते है तो उससे हम स्वंय सुरक्षित रहते है और राष्ट्र भी सुरक्षित रहता है । क्योकि सभी राष्ट्र की धरोहर है, देश का हर नागरिक अपने परिवार के साथ-साथ राष्ट्र की भी संपत्ति है।
पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें व सडक पर स्टंट न करें तथा दो पहियों वाहन पर हेलमेट व चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट लगाकर चलें।शराब पीकर/ईयर फोन लगाकर वाहन न चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई,साथ ही यातायात पुलिस द्वारा उपस्थित सभी लोगों को पम्पलेट वितरित किए जिस पर विस्तार से सभी यातायात नियमों का उल्लेख है तथा सभी से इस यातायात माह को सफल बनाने हेतु सहयोग करने की अपील की गई ।
तत्पश्चात जिलाधिकारी हाथरस एवं पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा संयुक्त रूप से “यातायात जागरूकता रैली” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली के माध्यम से आम जनता को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।वही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि 1.आम नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी देना।2. हेलमेट, सीट बेल्ट, और निर्धारित गति सीमा के पालन के प्रति जागरूकता फैलाना।3. वाहन चालकों में नशा-मुक्त ड्राइविंग को प्रोत्साहित करना।4. स्कूली बच्चों और युवाओं को सड़क सुरक्षा के महत्व से अवगत कराना।
वही विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सड़क सुरक्षा पर भाषण प्रतियोगिता, रैली एवं चित्रकला प्रतियोगिता। ट्रैफिक सिग्नल एवं प्रमुख चौराहों पर जनजागरूकता अभियान।सोशल मीडिया एवं रेडियो के माध्यम से यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार।पुलिस कर्मियों द्वारा सम्मानित वाहन चालकों को प्रशस्ति पत्र वितरण।सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, सड़क पर संयम व अनुशासन बनाए रखें, तथा सुरक्षित भारत निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएँ।





0 Comments