आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा,ट्रक ने दो कारों को मारी टक्कर,हाइवे पर लगा जाम

हाथरस जिले में आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर एक बेकाबू ट्रक ने स्विफ्ट कार और अर्टिगा कार को टक्कर मार दी।इस हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह हुए क्षतिग्रस्त हो गए।वाहनों में सवार कई लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है।हादसे के कारण नेशनल हाईवे पर भीषण जाम लग गया। वही हादसे की सूचना मिलने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने तीनों वाहनों को सड़क से हटाकर किनारे कराया।आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर चौपला सागर के पास की घटना।

बेकाबू ट्रक ने 2 कारों को मारी टक्कर,दोनों कार क्षतिग्रस्त।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर चौपाल सागर के पास देर शाम आज एक बेकाबू ट्रक ने  दो कारों को टक्कर मार दी।बेकाबू ट्रक एक कार को टक्कर मारने के बाद दूसरी कार को अपने साथ कई मीटर तक घसीटा ले गया।वही दोनों कारों में सवार कई लोगों के चोटिल होने की जानकारी निकल कर आ रही है।तीनों वाहनों की टक्कर के बाद हाईवे पर जाम लग गया।हादसे को देख मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई।

पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया।

स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना इलाका पुलिस को दी।सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने हादसे में क्षतिग्रस्त हुए तीनों वाहनों को हाइवे से हटाकर किनारे लगाया।बताया जा रहा कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।वही इलाका पुलिस हादसे की जानकारी जुटाने में जुटी है।

Post a Comment

0 Comments