हाथरस पुलिस की अनोखी पहल,दिवाली पर गरीबों संग खुशियाँ बाँटते दिखे सदर कोतवाली प्रभारी सतेंद्र राघव।

हाथरस से एक प्रेरणादायक तस्वीर सामने आई है, जहाँ कानून व्यवस्था संभालने वाले नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र राघव ने इस बार दिवाली के पर्व को एक अलग ही अंदाज़ में मनाया। इंस्पेक्टर राघव ने अपने क्षेत्र के गरीब और असहाय लोगों के बीच पहुँचकर मिठाइयाँ और आवश्यक वस्तुएँ वितरित कीं है।यह दृश्य किसी के भी दिल को छू लेने वाला था।वही इस दिवाली मिठाई पाकर लोगों के चेहरों पर अलग ही मुस्कान नजर आई।

गरीब असहाय लोगो को मिली इस दिवाली खुशियों की मिठाई।

जहाँ आमतौर पर पुलिस की सख्त छवि देखने को मिलती है, वहीं इस बार नगर कोतवाली प्रभारी सतेंद्र राघव ने मानवता की एक मिसाल पेश की है। उन्होंने अपने क्षेत्र के झुग्गी बस्तियों और गरीब बस्तियों में जाकर बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को मिठाई के डिब्बे और जरूरत का सामान देकर उनके साथ खुशियाँ बाँटी है।मिठाई पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे, बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिए और लोगों ने सदर कोतवाली प्रभारी का तहेदिल से धन्यवाद किया। 

प्रभारी निरीक्षक ने मानवता का दिए संदेश।

प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र राघव ने कहा कि दिवाली सिर्फ रोशनी का पर्व नहीं, बल्कि खुशियाँ बाँटने का संदेश देती है। अगर हमारी छोटी-सी कोशिश से किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाए तो यही असली दिवाली है।

पुलिस का यह रूप देखकर लोगों को हुई बेहद खुशी।

इस कदम से हाथरस पुलिस ने समाज में मानवीयता और संवेदनशीलता का जो संदेश दिया है, वह सराहनीय है। सच में, इस दिवाली पुलिस ने न सिर्फ कानून की रक्षा की, बल्कि इंसानियत की भी रोशनी जगाई।सभी ने कहा कि पुलिस का यह रूप देखकर उन्हें बेहद खुशी हुई, क्योंकि त्योहार पर जब कोई उनके पास नहीं आता, तब पुलिस ने उनके घरों में खुशियाँ पहुँचाई।

Post a Comment

0 Comments