हाथरस जिले में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से एक किशोर की मौत हो गई। किशोर की मौत के बाद झोलाछाप डॉक्टर अपना क्लीनिक बंद कर मौके से फरार हो गया।परिजन किशोर को लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वही घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृतक किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से किशोर की मौत।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली मुरसान क्षेत्र स्थित गांव कोटा में एक गौरव नाम का झोलाछाप डॉक्टर क्लिनिक चलता है,उसी गांव का रहने वाला एक किशोर सतेंद्र पुत्र राजकुमार बुखार से पीड़ित था।परिजन उपचार के लिए गांव में एक क्लिनिक पर लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने किशोर को ड्रिप लगाकर उसका उपचार शुरू कर दिया।लेकिन कुछ देर बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।परिजन आनन फानन में किशोर को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजा जांच शुरू।
वही मृतक किशोर के परिजनों का कहना है कि सत्येंद्र को आज बुखार आ गया था।इलाज को गांव ने ही एक क्लिनिक पर लेकर गए थे।जहां डॉक्टर ने उसे दो इंजेक्शन और कुछ गोलियां दे दी।लेकिन बुखार नहीं उतरा तो उसने ड्रिप लगा दी। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई,डॉक्टर बोला इसे हाथरस ले जाओ।किशोर को प्रेम रघु हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां उन्हें ने मनाकर दिया। बांगला जिला अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।


0 Comments