मजदूरी मांगने पर मजदूर को मिली मौत,ठेकेदार पर मारपीट का आरोप,इलाज के दौरान मजदूर की हुई मौत।

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक मजदूर की मौत के बाद हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि मजदूरी के एक रुपए मांगने पर ठेकेदार ने मजदूर की बेरहमी से पिटाई कर दी,और घायल हालत में गांव के बाहर छोड़कर फरार हो गए।सड़क पर घायल हालत में युवक को पड़ा देख ग्रामीणों ने उसकी पहचान की,तत्काल उसके परिजनो को इसकी जानकारी दी।परिजन घायल हालत में युवक को इलाज के लिए प्रेम रघु अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से डॉक्टरों ने आगरा रेफर कर दिया।

मजदुरी के रुपए मांगने पर मजदूर के मिली मौत।

जानकारी के अनुसार, घटना 12 अक्टूबर की है जब ठेके पर काम करने के बाद मजदूर विजय ने अपनी मजदूरी का एक रुपया मांगा। इस बात से नाराज ठेकेदार ने मजदूर की बेरहमी से पिटाई की और घायल अवस्था में मजदूर को उसके गांव विसरात के पास छोड़कर फरार हो गया।गंभीर हालत में परिजनों ने युवक को पहले हाथरस शहर के प्रेम रघु अस्पताल हाथरस पहुंचाया,जहां से डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए उसे आगरा रेफर कर दिया। 

निजी अस्पताल में उपचार के दौरान हुई युवक की मौत।

वही आगरा के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान 16 अक्टूबर को मजदूर की मौत हो गई।मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना पाकर कोतवाली हाथरस गेट पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतक के भाई ने घटना की जानकारी बताई।

वही मृतक के भाई मोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 अक्टूबर को मेरा भाई विजय ठेकेदार से रुपए लेने गया था,जहां वह काम कर रहा था।लेकिन ठेकेदार के भाई ने मनाकर कर दिया।ठेकेदार के भाई ने मारे थप्पड़,12 तारीख को भाई को काम पर बुलाया और शाम को घायल हालत में गांव के बाहर फेंक पर चले गए।

Post a Comment

0 Comments