हाथरस शहर के नजदीक गिजरौली से कलवारी के लिए जाने वाले रास्ते पर जल भराव को लेकर स्थानीय लोगों ने आज रोड पर जाम लगा दिया,और नगर पालिका के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। मामले की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों को समझा बूझकर शांत करने का प्रयास किया।
जलभराव को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन।
आपको बता देंगे पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र में गिजरौली से कलवारी के लिए जाने वाले रास्ते का है,जहां आए दिन सड़क पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिससे वहां स्थानीय लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही आज स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट गया और रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों के द्वारा सड़क पर जाम लगाने की सूचना पर इलाका पुलिस मौके भी पर पहुंच गई और लोगों से बातचीत कर मामले को शांत कराया।
सड़क पर जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार नगर पालिका में इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष का इस ओर कतई ध्यान नहीं है। हमारी मांग है कि सड़क पर हो रहे जल भराव को खत्म किया जाए,नहीं तो आंदोलन सड़कों पर होगा।



0 Comments