हाथरस जिले में सादाबाद-मुरसान मार्ग पर एक बाइक सवार युवक को आवारा सांड ने टक्कर मार दी।सांड की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो सड़क पर गिर गया।राहगीरों ने किसी तरह युवक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी।युवक के परिजन उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद युवक की हालत को गंभीर देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
बाइक सवार युवक सड़क पर आवारा से टकराया हालत गंभीर।
आपको बता दे कि कोतवाली मुरसान क्षेत्र के सादाबाद से मुरसान मार्ग पर गांव गोल पूरा के पास एक युवक सतेंद्र पुत्र निहाल सिंह निवासी चाचपुर को आवारा ने सांड टक्कर मार दी।इस हादसे में सतेंद्र उम्र 26 वर्षीय गंभीर रूप से घायल हो गया।परिजन युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।जिला अस्पताल की इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
घायल युवक को डॉक्टरों ने किया हायर सेंटर रेफर।
वही परिजनों की माने तो सतेंद्र अपने किसी निजी काम से गया हुआ था, देर शाम जब वह वापस अपने गांव चाचपुर आ रहा था तभी गांव गोलपुरा के पास उसकी बाइक सड़क आवारा सांड से टकराई कर जिसे वह गंभीर घायल हो गया।उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई है। डॉक्टर रेफर कर रहे है।


0 Comments