आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर दो ट्रैकों की भीषण भिड़ंत में दोनों ट्रक चालकों की दर्दनाक मौत।


यासीन मृतक

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां दो ट्रैकों की आमने-सामने की भीषण हो गई। इस हादसे में दोनों ट्रक चालकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दोनों ट्रक ड्राइवर के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई।

दो ट्रैकों की भीषण भिड़ंत दोनों ट्रक चालकों की मौत।

आपको बता दें कि पूरा मामला कोतवाली सासनी क्षेत्र के आगरा अलीगढ़ हाइवे स्थित पराग डेयरी के पास का है जहां आज सुबह 4 बजे दो ट्रैकों की आमने सामने की भीषण भिड़ंत हो गई।दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई।इस हादसे में मरने वाले एक ट्रक चालक यासीन उम्र 55 वर्ष निवासी सादाबाद अलीगढ़ से माल लेकर बैंगलोर जा रहे थे।वही दूसरे ट्रक ड्राइवर की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

पुलिस ने दोनों चालकों के शवों को पोस्टमार्टम भेजा।

आगरा अलीगढ़ हाईवे पर दो ट्रैकों की भीषण बदन के बाद सड़क पर जाम लग गया हादसे की सूचना मिलने पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों ट्रक ड्राइवर के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया वहीं क्रेन की मदद से दोनों ट्रैकों को सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया इसके बाद आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो गया। पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है और मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

रिपोर्ट: मोनू मीर।

Post a Comment

0 Comments