पुलिस ने बकरी चोरी की घटना किया खुलासा,2 पशु चोरों को किया गिरफ्तार कब्जे 9 हजार नगद बरामद, एएसपी हाथरस ने घटना का किया खुलासा,

हाथरस जिले के थाना कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के कस्बा बिसावर में हुई बकरी चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है।पुलिस ने 2 पशु चोरों को गिरफ्तार किया है।पुलिस इन चोरों के कब्जे से 9970 नगद रूपये बरामद किए है।दोनों पशु चोरों को पुलिस कानूनी कार्यवाही करने के बाद जेल भेज दिया है।

दो पशु चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 9 हजार नगद बरामद।

जानकारी के अनुसार सादाबाद कोतवाली में रुपकिशोर पुत्र रामसिंह निवासी बिसावर थाना सादाबाद जनपद हाथरस द्वारा थाना पर सूचना दी गई थी कि 4 अक्टूबर.2025 की रात्रि में वादी के घेर में बंधी 12 बकरियां अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है।पीड़ित की लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।पुलिस ने इस चोरी की घटना में दो चोरों को गिरफ्तार किया है।जिनके कब्जे से चोरी की बकरियां बेचकर अर्जित की गई रकम 9970 रुपए बरामद किए है।

पशु चोरों ने 4 अक्टूबर को 12 बकरिया चोरी की घटना अंजाम दिया था।

वही थाना कोतवाली सादाबाद पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए बकरी चोरी की घटना का खुलासा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले 2 शातिर चोर आरिफ उर्फ काले पुत्र सुलेमान निवासी लोहामंडी आगरा और बाबू उर्फ शरीफ पुत्र खलील निवासी जगदीशपुरा आगरा को इस्लामनगर के पीछे कृष्णा इंटर कॉलेज को जाने वाली सड़क के पास से गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से चोरी की हुई बकरिया बेचने के उपरान्त मिले पैसो में से बचे 9970 रूपये नगद बरामद किए है। 

 एएसपी अशोक कुमार सिंह ने घटना का खुलासा किया है।

वही घटना का खुलास करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की पूछताछ में दोनों शातिर चोरों ने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि उनके द्वारा 4 अक्टूबर 2025 को कस्बा बिसावर से 12 बकरीया चोरी की थी, जिन्हें राह चलते लोगों को 40 हजार रूपये में बेच दिया था।जिनमें से खर्च करने के उपरान्त बचे 9970 रूपये नगद बचे है।पुलिस इन दोनों शातिर पशु चोरों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

Post a Comment

0 Comments