RLD आई रे गाना गाने पर सिंगर एंडी जाट को मंच से उतारा जाट समाज नाराज,जयंत चौधरी की मौजूदगी में एक बार फिर गया जाएंगे RLD आई रे गाना,

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में श्री दाऊजी महाराज मेले में सिंगर एंडी जाट द्वारा RLD आई रे गाना गाने का मामला गर्माता जा रहा है।RLD आई रे गाना गाने पर बीजेपी समर्थकों द्वारा गाना गाने से रोका और मंच से उतार दिया था।वही इस को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी आज हाथरस का दौरा करेंगे।

RLD गाना गाने पर सिंगर को रोका जाट समाज नाराज।

हाथरस में पंजाबी दरबार कार्यक्रम में हरियाणवी सिंगर एंडी जाट को 'RLD आई रे' गाना गाने से रोका गया था,जिसके बाद हाथरस में जाट समाज के लोगों में आक्रोश पनप गया और सिंगर एंडी जाट को एक बार फिर हाथरस के मंच पर कार्यक्रम में बुलाया गया है।आज के कार्यक्रम में रालोद अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के साथ बड़ी संख्या में जाट समाज के लोग इक्कठा होंगे।

केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जाटों के सम्मान में पहुंचेंगे हाथरस।

यह मामला मेला श्री दाऊजी महाराज में 14 सितंबर को आयोजित एक पंजाबी दरबार कार्यक्रम के दौरान हुई थी। जहां मंच से गायक एंडी जाट अपनी प्रस्तुति दे रहे थे, जब उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान लोकप्रिय हुए अपने गीत 'आरएलडी आई रे...' को गाया तो कार्यक्रम संयोजक और भाजपा के पूर्व विस्तारक अंकित गौड़ ने इस गाने को बंद करवा दिया, जिसके बाद सिंगर एंडी जाट को गाने से रोक दिया गया था।

पंजाबी दरबार कार्यक्रम के संयोजक ने गाना गाने से रोका।

मामला तब गरमा गया जब इस एक वीडियो सोशल मीडिया साइड पर वायरल हो गया।जिसके बाद रालोद के नेताओं ने इस पर अपनी कड़ी आपत्ति जताई और एंडी जाट को फिर से प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया। इस कार्यक्रम में रालोद अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जाट समाज के सम्मान में इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Post a Comment

0 Comments