शातिर ठग पुलिस गिरफ्त।
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में साइबर थाना पुलिस ने एक बीमा कंपनी के फर्जी सीईओ को गिरफ्तार किया है।साइबर थाना पुलिस द्वारा पकड़ा गया शख्स लोगो के साथ बीमा सेटलमेंट कंपनी का सीईओ/कस्टमर केयर बनकर ऑनलाइन ठगी करता था।पुलिस ने साइबर ठग को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।पुलिस ने फर्जी सीईओ के कब्जे से 7 हजार नगद, मोबाईल,सिमकार्ड,लैपटॉप,चार्जर,डेविड कार्ड बरामद किए है,वही 8 लाख रुपए फ्रिज कराए गए।वही हाथरस पुलिस शातिर को जेल भेज दिया है और उसके अन्य साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
बीमा कंपनी का फर्जी सीईओ बनकर लाखों की ठगी।
आपको बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के भूरा पीर गली नंबर 3 के रहने वाले मनोज कुमार जैन पुत्र कैलाश नाथ जैन ने 7 अगस्त को साइबर थाने में एक लिखित रूप से शिकायत की थी। शिकायत दोनों ने बताया कि वह एक सेवा निर्मित कर्मचारी हैं।उन्होंने बताया कि अलग-अलग कंपनियों में करीब 9 लख रुपए की पॉलिसी कर रखी थी।वही एक शख्स ने जीवन बीमा सेटलमेंट कम्पनी का सीईओ/फाउंडर और कस्टमर रिलेशन ऑफिसर बताकर छल,फरेबकर,फर्जी दस्तावेजों की कूट रचनाकार कुल 46 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड किया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
शातिर ठग को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया।
वही हाथरस साइबर थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए बीमा कंपनी के फर्जी सीईओ शिवम् ठाकुर पुत्र उमेश निवासी बी 27 हर्ष देव पार्क बुद्ध बिहार फेस 2 नॉर्थ वेस्ट दिल्ली को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने शातिर ठग के कब्जे से 7 हजार नगद,6 सिमकार्ड, 4 मोबाईल फोन,2 लैपटॉप,1 डेविट कार्ड,बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते के 8 लाख रुपए फ्रिज कर दिए है।

0 Comments