बिहार के मजदूर की हाथरस में मौत,मजदूर की मौत की वजह बनी ब्लैक स्कॉर्पियो कार।


                      विलाप करते मृतक का परिजन 

यूपी के हाथरस जिले में एक भीषण सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई।जहां मजदूर ईंट से लदा ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे तभी सामने से आ रही एक स्कॉर्पियो कार में बचाने में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार एक मजदूर छोटेलाल की दबकर मौत हो गई।वही ट्रैक्टर ट्रॉली चालक सहित 3 लोग घायल हो गए।वही सभी को जिला अस्पताल लाया गया जहां छोटेलाल को मृत घोषित कर दिया, बाकि मजूदरों का उपचार जारी है।

ब्लैक स्कॉर्पियो कार को बचाने में पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली 

आपको बता दे कि कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के सिकंदराराऊ रोड पर गांव सोखना फाटक के पास आज दोपहर ईट भट्टे से ईट लाद कर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली सामने से आ रही ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो कार को बचाने में अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।जिसमें एक मजदूर छोटेलाल पुत्र जनक सिंह निवासी नवादा बिहार की मौके पर मौत हो गई।अन्य तीन लोग इस हादसे में घायल हो गए।हादसे की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबकर मजदूर की हुई मौत।

सभी मजदूर ईंट भट्टे पर मजदूरी का काम करते है।आज भी ईंटों को लाद कर डिलीवरी करने जा रहे थे।दो मजदूर ट्रैक्टर पर और दो मजदूर पीछे ट्रॉली पर सवार थे।अचानक सामने आई कार के कारण ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई और एक मजदूर की मौत हो गई।बिहार के मजदूर की हाथरस में मौत होने से परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।

Post a Comment

0 Comments