विद्युत ट्रांसफार्मर से तेल चोरी कर रहे चोर को लगा विद्युत करंट,झुलसकर हुआ गंभीर घायल,पुलिस लेकर पहुंची अस्पताल,चोरी के उपकरण बरामद,

 

                             अस्पताल में भर्ती चोर

हाथरस जिले में आगरा रोड स्थित आशीर्वाद धाम कॉलोनी के पास स्थित एक विद्युत ट्रांसफार्मर में से तेल निकाल रहा चोर करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलसकर घायल हो गया।हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और विद्युत विभाग के कर्मचारी घायल हालत में चोर को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।जहां डॉक्टरों ने घायल का उपचार करते हुए अस्पताल में भर्ती कर लिया।

घायल चोर

विद्युत ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने वाला चोर करंट से झुलसा।

आपको बता दे कि पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड स्थित आशीर्वाद धाम कॉलोनी के पास का बताया जा रहा है।जहां दिन दहाड़े चलती लाइन पर विद्युत ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करते समय एक युवक प्रेम कुमार शर्मा निवासी नवीपुर कला करंट से झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय लोगो द्वारा इसकी जानकारी पुलिस और विद्युत विभाग को दी गई।सूचना पर पुलिस और विद्युत विभाग कर्मी मौके पर पहुंच गए और घायल चोर को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।डॉक्टरों उपचार के बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कर लिया।

चोर के कब्जे से तेल चोरी करने वाले उपकरण बरामद।

वही इस मामले में विद्युत कर्मी का कहना है कि यह चलती लाइन पर ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी कर रहा था।तेल चोरी करते समय इसको विद्युत करंट लग गया।जिससे यह झुलसकर घायल हो गया है।इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया,पुलिस को भी सूचना दे दी है।इसके पास से तेल चोरी करने के उपकरण बरामद किए है।

Post a Comment

0 Comments