हाथरस जिले के कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव मोह के पास एक बुलेरी गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। बुलेरो गाड़ी में सवार 5 लोगों में से 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसा उस समय हुआ जब बुलेरो गाड़ी ने दो बाईकों पर सवार लोगों को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई।बुलेरो गाड़ी को सड़क किनारे खाई में पलटा देख मौके पर लोगो भीड़ जुट है।घायलों को बुलेरो गाड़ी बाहर निकाला गया और उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
बुलेरो गाड़ी खाई में पलटी 3 लोग हुए घायल।
आपको बता दें कि कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव मोह के पास एक हादसा हो गया,इस हादसे में बोलेरो सवार तीन लोग गंभीर घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि बुलेरो गाड़ी चालक ने सामने से आ रही दो बाईकों को बचाने के चक्कर में गाड़ी को सड़क किनारे खाई में पलटा दिया।बुलेरो गाड़ी जब खाई में पलटी तब उसमें पांच लोग सवार थे।इस हादसे में प्रमोद, रितिक,सुरजीत घायल हो गए।
दोस्त के लिए जन्मदिन का गिफ्ट लेने जा रहे थे बुलेरो सवार।
वहीं हादसे में घायल हुए व्यक्ति ने बताया कि उनके दोस्त का आज जन्मदिन था उसके जन्मदिन पर देने के लिए गिफ्ट खरीदने जा रहे थे तभी बाइक बचाने के चक्कर में बोलेरो सड़क किनारे खाई में पलट गई।


0 Comments