अंतरराज्यीय दो वाहन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,कब्जे से 14 बाइक और पार्ट्स सहित तमंचा व कारतूस बरामद।

 

                     वाहन चोरी का खुलासा

हाथरस में एसओजी टीम व थाना कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में सराहनीय कार्य करते हुए अन्तर्जनपदीय 2 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार है।पुलिस ने इन चोरों के कब्जे से चोरी की 14 मोटरसाईकिल व 6 मोटरसाइकिल के इंजन व चैसिस,1 तमंचा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस बरामद किए है।

चोरी के वाहन बरामद।

दो वाहन चोरों के कब्जे से 14 बाइक और पार्ट्स बरामद।

पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एसओजी टीम व थाना कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही मे चेकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए नविपुर बम्बे से 2 अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों के कब्जे से चोरी की 14 मोटरसाईकिल व 6 मोटरसाइकिल के इंजन व चैसिस,1 तमंचा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए,वाहन चोरी की घटना का खुलास किया है। 

एसपी हाथरस चिरंचीवी नाथ 

एसपी हाथरस चिरंचीवी नाथ सिन्हा किया खुलासा।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले 3-4 महीनों से जनपद हाथरस मे मोटर साइकिल चोरी की घटनाएँ हो रही थी,जिसको लेकर क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे विभिन्न टीमो का गठन किया गया था तथा एसओजी टीम को भी लगाया गया था।पुलिस ने हॉटस्पॉट चिन्हित कर गूगल मैप के माध्यम से उन स्थानो को चिन्हित किया। जहाँ से ज्यादा मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं हुई था।पुलिस द्वारा जनपद भर में लगे 155 सीसीटीवी कैमरो को खंगाला गया,करन यादव उर्फ छोटू व मुजाहिद का नाम प्रकाश मे आया।जिसमे करन यादव उर्फ छोटू मोटरसाइकिल चोरी करने मे एक्सपर्ट है,तथा मुजाहिद मोटर साइकिल का मिस्त्री है, जो चोरी की मोटरसाइकिल को कटवाकर बेचता था ।

                      चोरी के वाहनों के साथ शातिर चोर

दोनों शातिर चोरों ने अपना कबूला जुर्म।

पुलिस पूछताछ में जुर्म का इकबाल करते हुये बताया कि वह लोग जगह जगह से मोटर साइकिल चोरी करके उनको खोलकर अलग अलग पार्टस करके कबाड में बेच देते है।अभियुक्त मुजाहिद उपरोक्त द्वारा बताया कि वह मोटर साइकिल का मिस्त्री है।एक मोटरसाइकिल करीब 20 दिन पहले डीआरबी तिराहे से चोरी की थी।जनपद हाथरस, एटा,अलीगढ़, व कासगंज से चोरी की हुई मोटरसाइकिल व मोटरसाइकिल के पार्ट्स बरामद हुए है।पकड़े गए शातिर चोर करन यादव उर्फ छोटे पुत्र महताब सिंह निवासी सिकन्दरपुर थाना अकराबाद जनपद अलीगढ पर करीब 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Post a Comment

0 Comments